झज्जर: कोरोना को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र की सरकार को संदेह के कठघरे में खड़ा किया है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि कोरोना काल के दौरान दोनों ही सरकारों ने इवेंट मैनेजमेंट का काम किया है. सांसद ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस समय में सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जो जनता के लिए सकारात्मक हो.
'सरकार ने लोगों को राम भरोसे छोड़ दिया है'
कोरोना से निपटने के विषय पर भी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. दीपेंद्र ने कहा कि प्रदेश में तीव्रता से बढ़ते केसों के बावजूद सरकार ने लोगों को उनके हाल पर राम भरोसे छोड़ रखा है. यही कारण है कि बीते दो सप्ताह में कोरोना के केसों की संख्या में बेशुमार वृद्धि हुई है.
हरियाणा सरकार पर बरसे राज्यसभा सांसद दीपेंंद्र हुड्डा, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण ही हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले लगातर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि अब अब कोरोना के मामलों में देश विश्व में नंबर एक की स्थिति पर पहुंचने की ओर अग्रसर है.
सोमवार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सरकार के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे सांसद दीपेंद्र ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों को ऐसे समय पर ऊंचाइयों पर पहुंचाया जब जनता पहले ही त्राहिमाम कर रही है. सांसद ने आरोप लगाया कि कोरोना काल में भी सरकार ने जनता की मदद करने की बजाय अपनी जेब भरने का काम किया है.
ये भी पढ़ें-दीपेंद्र का वादा: कांग्रेस की सरकार बनते ही बर्खास्त PTI अध्यापकों को करेंगे बहाल