झज्जरः रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा आम आदमी पार्टी के मोदी हटाओ अभियान को तो सही मानते है लेकिन वो आप से गठबंधन की बात के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस अपने दम पर सभी दसों सीटों पर जीत दर्ज करने में सक्षम है. कांग्रेस को किसी से भी गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है.
AAP से गठबंधन के मूड में नहीं है दीपेंद्र, बोले- कांग्रेस को किसी के सहारे की जरूरत नहीं - रोहतक लोकसभा सीट
रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर आप से गठबंधन पर मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. उनका मानना है कि कांग्रेस को किसी के साथ की जरूरत नहीं है.
![AAP से गठबंधन के मूड में नहीं है दीपेंद्र, बोले- कांग्रेस को किसी के सहारे की जरूरत नहीं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2904205-1063-81f0107e-6f7e-498b-b2d3-ccf6d40625fa.jpg)
हरियाणा में रोहतक लोकसभा सीट का दंगल काफी बढ़ चुका है. कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस सभी अपने-अपने तरीकों से जनता का दिल जीतने में जुटी हुई है. बुधवार को रोहतक में जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, वहीं गुरुवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी रोहतक लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले झज्जर के खानपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित किया.
प्रदेश में आएगी कांग्रेस की सरकार- दीपेंद्र
इस मौके पर उन्होंने आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रोहतक सीट से होकर चंडीगढ़ का रास्ता जाएगा और भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनेगी.