हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अविश्वास प्रस्ताव से हम दोहरे चेहरों को बेनकाब करने में कामयाब हुए- सांसद दीपेंद्र हुड्डा

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव से हम दोहरे चेहरों को बेनकाब करने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम उन लोगों की पहचान कर लिए हैं. जो किसानों पर राजनीति करते है.

Deepender Hooda no confidence motion
सांसद दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Mar 24, 2021, 10:09 AM IST

झज्जर:सांसद दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को गांव लुकसर में बीएसएफ के शहीद हरि सिंह कटारिया और कबलाना में भारतीय नौसेना के शहीद गौरव दत्त की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे. उन्होंने शहीदों की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिजनों से मुलाकात की.

इस मौके पर सांसद ने कहा कि ये पल परिवार के लिए गम और गौरव दोनों साथ लेकर आया है. ऐसे वीर सपूत को जन्म देने वाले परिवार को हम नमन करते हैं. आज पूरा देश और समाज शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है.

अविश्वास प्रस्ताव से हम दोहरे चेहरों को बेनकाब करने में कामयाब हुए- सांसद दीपेंद्र हुड्डा

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन में 300 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं लेकिन सरकार की संवेदना मर चुकी है: दीपेंद्र हुड्डा

शहीद की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि हरियाणा वीरों की भूमि है और वीरों का सम्मान हमारी सर्वोपरि परपंरा रही है. प्रतिमा अनावरण के दौरान सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वीरों की शहादत राष्ट्र की अनमोल धरोहर है. शहादतों ने ही इस देश को आजादी दिलावाई थी और शहादतों की वजह से ही इस देश की आजादी कायम है. उन्होंने कहा कि ये देश शहीदों के त्याग और बलिदान को कभी भूल नहीं सकता. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक गीता भुक्कल, विधायक कुलदीप वत्स मौजूद रहे.

अविश्वास प्रस्ताव पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव से बहुत से चेहरे बेनकाब हुए हैं. अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से गम दोहरे चेहरे को बेनकाब करने में कामयाब हुए हैं. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज शहीदी दिवस है सबसे पहले वो शहीदों को नमन करते हैं और आज किसान पिछले 122 दिन से सड़कों पर बैठा है. 300 किसान शहीद हो चुके हैं. बावजूद इसके सरकार अहंकार नहीं छोड़ रही है. वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सरकार को सद्बुद्धि मिले और वो किसानों की बात सुनें. ताकि देश का अन्नदाता सड़कों पर बैठने की बजाय अपने घर वापस जा सके.

ये भी पढ़ें:आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को कांग्रेस देगी शहीद का दर्जा: दीपेंद्र हुड्डा

इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भले ही विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव उनके पक्ष में नहीं गया हो, लेकिन जनता का विश्वास वो जीत चुके हैं और उन चेहरों को बेनकाब कर चुके हैं जो किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये न्याय की लड़ाई है और इस न्याय की लड़ाई के लिए वह लड़ते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details