हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मैं कई सत्तापक्ष के विधायकों के संपर्क में हूं: दीपेंद्र सिंह हुड्डा - दीपेंद्र हुड्डा का प्रदेश सरकार पर तंज

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बहादुरगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर तंज कसा.

deepender hooda comment on state government in bahadurgarh
दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Dec 27, 2019, 10:28 AM IST

झज्जर: प्रदेश की राजनीति में साल 2020 कई नए मोड़ लेकर आने वाला है. इसकी शुरुआत 2019 के जाते-जाते जननायक जनता पार्टी से आए बगावती सुरों से हो गई है. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने इशारों-इशारों में कहा कि सत्तापक्ष के नाराज विधायकों के वो संपर्क में हैं और नए राजनीतिक समीकरणों की तरफ बढ़ रहे हैं. लेकिन वो कहते हैं कि उनकी सहानुभूति उन विधायकों के साथ हैं जो ये मानकर छटपटा रहे हैं कि ये सरकार जनभावनाओं के खिलाफ है.

नए राजनीतिक समीकरण की तरफ कैसे बढ़ रही कांग्रेस, जानें

'सरकार को जनभावनाओं के खिलाफ नहीं करने देंगे काम'
इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जेजेपी और बीजेपी सरकार अब तक अपना कॉमन मीनिमम प्रोग्राम भी तय नहीं कर पाई है. दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के वोटों में सिर्फ 4200 वोटों का फर्क है. इस बार विपक्ष ताकतवर है और वो सरकार को जनभावनाओं के खिलाफ काम नहीं करने देंगे.

NRC और CAA पर बोले दीपेंद्र हुड्डा
वहीं एनआरसी और सीएए पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आर्थिक मंदी, महंगाई, बेरोजगारी और कृषि संकट से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सरकार ऐसा कर रही है.

'विधानसभा चुनाव में मिले समर्थन ने दी ताकत'
वही लोकसभा में मिली हार के बाद चेहरे पर जो निराशा और हताशा के भाव दीपेंद्र हुड्डा के चेहरे पर नजर आते थे वो भाव अब खुशियों और चमक में बदल चुके हैं. विधानसभा चुनावों में मिले समर्थन ने उन्हें ताकत दी और अब सत्तापक्ष के विधायकों की छटपटाहट से उनकी उम्मीदों को पंख लग गए हैं.

ये भी पढ़ेंः अपराध 2019 हरियाणा: इन रक्तरंजित कारनामों ने दहलाया पूरा हरियाणा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details