हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'देश में इतने चौकीदार हैं फिर भी विजय माल्या और नीरव मोदी भाग गए' - deepender singh hooda

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बीजेपी के मैं भी चौकीदार तंज कसा और कहा कि वह अपने विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा

By

Published : Apr 1, 2019, 12:37 PM IST

झज्जर: जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद दीपन्द्र हुड्डा ने भाजपा के चौकीदार अभियान पर तंज कसा. दीपेन्द्र ने कहा कि इतने सारे चौकीदार हैं और फिर भी लोग देश का पैसा लूट कर विदेश भाग गए.

भाजपा पर तंज कसते हुए दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में इतने चौकीदार होने के बावजूद भी माल्या और नीरव मोदी जैसे लोग देश का पैसा लूटकर भाग गए. दीपेन्द्र ने कहा कि भाजपा बताए कि किस चौकीदार ने अपने काम में कोताही बरती है, जो देश का लाखों करोड़ों रूपया लूटने वाले मौज कर रहे हैं.

बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन पर तंज कसते हुए रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा.

दीपेन्द्र हुडा ने बताया कि भाजपा सिर्फ जुमलों के सहारे चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन वो भाजपा के कुशासन और अपने करवाए विकास के मुद्धे पर चुनाव लड़ेंगें. दीपेन्द्र ने कहा कि जो हरियाणा विकास में नम्बर एक था उसे भाजपा ने अपराध में नम्बर एक बना दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा को विकास की पटरी पर फिर से लाने के मुद्धे को लेकर वो चुनाव लड़ेंगे.

दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेशभर में मोतियाबिंद के ऑप्रेशन के बाद आंखो की रोशनी जाने के मामले की जांच की मांग की है. दीपेन्द्र ने कहा कि ये सरकार की विफलता है और इस मामले में जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिये और दोषियों को सजा भी मिलनी चाहिए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details