झज्जर: जिले के गांव कासनी में एक 70 वर्षीय वृद्ध की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने में आया है. मृतक व्यक्ति का शव गांव के बाहर खेतों में बने मंदिर के पास पड़ा मिला है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत काफी दिनों पहले हुई है जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया जिसके बाद डॉक्टर्स ने शव को रोहतक पीजीआई भिजवा दिया है.