हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: कुलदीप शर्मा के विवादित बयान पर हुई दलाल खाप की पंचायत - कुलदीप शर्मा बयान दलाल खाप झज्जर

दलाल खाप ने झज्जर में पंचायत कर कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा को माफी दे दी है. गौरतलब है कि कुलदीप शर्मा ने कुछ दिन पहले दलाल खाप के खिलाफ विवादित बयान दिया था. जिसमें सार्वजनिक तौर पर उन्होंने माफी मांग ली है.

dalal khap forgives congress leader kuldeep sharma in jhajjar
कुलदीप शर्मा के विवादित बयान पर हुई दलाल खाप की पंचायत

By

Published : Oct 25, 2020, 5:23 PM IST

झज्जर: कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा द्वारा दलाल गोत्र पर टिप्पणी करने के मामले में रविवार को बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव के दलाल भवन में दलाल खाप की पंचायत हुई. इस पंचायत में दलाल खाप से जुड़े तमाम प्रतिनिधि शामिल हुए.

पंचायत में दलाल खाप ने कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा को दलाल गोत्र से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने पर उन्हें माफ कर दिया. दलाल खाप के प्रधान भूप सिंह दलाल ने कहा कि पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने विवादित बयान देने के बाद मीडिया के सामने सार्वजनिक रूप से दलाल खाप व कृषि मंत्री जेपी दलाल से माफी मांग ली है.

कुलदीप शर्मा के विवादित बयान पर हुई दलाल खाप की पंचायत, कुलदीप शर्मा को किया माफ

जिसके बाद दलाल खाप ने कुलदीप शर्मा को माफ करने का फैसला लिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर दलाल गोत्र के खिलाफ भविष्य में किसी ने अपमानित भाषा का प्रयोग किया, तो दलाल खाप उसपर सार्वजनिक रूप से कार्रवाई करेगी.

बता दें कि, कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा ने प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल के माध्यम से दलाल गोत्र पर विवादित टिपण्णी की थी. उन्होंने जेपी दलाल को सत्ता का दलाल बताया था. जिसके बाद दलाल खाप के लोगों मे काफी रोष था. हालांकि अगले ही दिन कुलदीप शर्मा ने माफी मांग ली थी. जिसको लेकर रविवार को दलाल खाप की पंचायत में कुलदीप शर्मा को माफ कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:सिरसा में किसानों ने फूंका उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details