हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: दलाल खाप ने कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा का पुतला फूंका, ये है पूरा मामला - jhajjar dalal khap protest

दलाल खाप से जुड़े युवाओं ने कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की अगुवाई बीजेपी नेता बिजेंद्र दलाल ने की. प्रदर्शन में युवाओं ने लाल चौक पर कुलदीप शर्मा का पुतला भी जलाया.

Dalal Khap burnt effigy of Congress leader Kuldeep Sharma in jhajjar
Dalal Khap burnt effigy of Congress leader Kuldeep Sharma in jhajjar

By

Published : Oct 22, 2020, 6:35 PM IST

झज्जर: कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा की दलाल गौत्र पर टिप्पणी के खिलाफ दलाल समाज के युवाओं में काफी रोष बना हुआ है. दलाल समाज के युवाओं ने भाजपा नेता और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल के साथ मिलकर शहर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद युवाओं ने लाल चौक पर कुलदीप शर्मा का पुतला भी जलाया है.

प्रदर्शनकारियों ने कुलदीप शर्मा शर्म करो, शर्म करो के नारे भी लगाए. बिजेंद्र दलाल ने कुलदीप शर्मा के पुतले को आग लगाई तो युवाओं ने पुतले को चप्पल जूते मारकर अपना रोष प्रकट किया. इस दौरान बिजेंद्र दलाल ने कहा कि कुलदीप शर्मा ने गौरवशाली दलाल गोत्र पर अपमानजनक टिप्पणी की है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

दलाल खाप ने कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा का पुतला फूंका, ये है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा कुलदीप शर्मा को निष्कासित करें. साथ ही जनसभा में कुलदीप शर्मा जब दलाल गौत्र को अपमानित कर रहे थे तो जनसभा में भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा भी शामिल थे. उन दोनों को भी दलाल खाप से माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढे़ं-पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा बोले, 'एकजुट होकर काम न करना ही कांग्रेस की हार की वजह'

इस दौरान दलाल खाप का कहना था कि दलाल खाप का गौरवशाली इतिहास रहा है. मुगलों से लड़ाई हो या आजादी की जंग हर युद्ध में दलाल योद्धाओं ने अपनी वीरता से दुश्मन को हराने का काम किया है. खेती किसानी, शिक्षा और खेल में मेडल दिलाकर भी दलाल गोत्र के युवाओं ने अपनी अलग पहचान बनाई है. आपको बता दें कि कांग्रेस से पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का नाम लेकर उनके गौत्र पर टिप्पणी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details