हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: कोरोना नियमों को ताक पर रखकर बेरी मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

झज्जर में प्रशासन की मनाही के बावजूद बेरी स्थित मंदिर में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही हैं. लोग बिना मास्क लगाए छोटे बच्चों के साथ मंदिर पहुंच रहे हैं.

jhajjar-crowd-of-devotees-thronging-the-berry-temple-in-corona-period
झज्जर: कोरोना नियमों को ताक पर रखकर बेरी मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Apr 17, 2021, 11:58 AM IST

झज्जर: जिले में कोरोना गाइडलाइन का प्रयोग होता दिखाई नहीं दे रहा है. बता दें कि प्रशासन की मनाही के बावजूद बेरी स्थित मंदिर में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही हैं. लोग बिना मास्क लगाए छोटे बच्चों के साथ मंदिर पहुंच रहे हैं. लोग रस्मों को पूरा करने के लिए परिवार के साथ मां के दर्शन कर रहे हैं.

बता दें कि झज्जर में प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रण में रखने के मद्देनजर व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.लेकिन यहां पर कोविड गाइडलाइन का कोई खास असर नहीं दिख रहा है.

झज्जर: कोरोना नियमों को ताक पर रखकर बेरी मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

बता दें कि बेरी स्थित मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में देवी के बाहर और भीतर दर्शन होते हैं. कोरोना को मद्देनजर रखते हुए दूसरी बार ऐसा हुआ है कि प्रशासन ने मेला लगाए जाने की अनुमति नहीं दी है. लेकिन यहां मौके पर जो हालात दिख रहे हैं. उसे देखते हुए साफ प्रतीत हो रहा है कि आधिकारिक तौर पर बेरी में मेला बेशक नहीं लगा हो. लेकिन दूसरे नवरात्र के मौके पर जिस तरह की भीड़ जुटती थी ठीक वैसा ही माहौल यहां पर देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:महेंद्रगढ़ के सरकारी कार्यालयों में किया जा रहा कोरोना नियमों का पालन

स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर मौजूदा समय में बुजुर्गों और 10 साल तक के बच्चों को एहतियात के साथ बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. लेकिन जिस तरह की लापरवाही बेरी मंदिर क्षेत्र में देखने को मिली है. वहां पर कतई ऐसा नहीं दिखा कि लोग कोरोना के प्रति गंभीरता दिखा रहे हैं. परिवार के लोग छोटे बच्चों के साथ खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में रातभर नशे में झूमते दिखे युवक-युवतियां, जमकर तोड़े नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details