झज्जर: जिले में कोरोना गाइडलाइन का प्रयोग होता दिखाई नहीं दे रहा है. बता दें कि प्रशासन की मनाही के बावजूद बेरी स्थित मंदिर में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही हैं. लोग बिना मास्क लगाए छोटे बच्चों के साथ मंदिर पहुंच रहे हैं. लोग रस्मों को पूरा करने के लिए परिवार के साथ मां के दर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि झज्जर में प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रण में रखने के मद्देनजर व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.लेकिन यहां पर कोविड गाइडलाइन का कोई खास असर नहीं दिख रहा है.
बता दें कि बेरी स्थित मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में देवी के बाहर और भीतर दर्शन होते हैं. कोरोना को मद्देनजर रखते हुए दूसरी बार ऐसा हुआ है कि प्रशासन ने मेला लगाए जाने की अनुमति नहीं दी है. लेकिन यहां मौके पर जो हालात दिख रहे हैं. उसे देखते हुए साफ प्रतीत हो रहा है कि आधिकारिक तौर पर बेरी में मेला बेशक नहीं लगा हो. लेकिन दूसरे नवरात्र के मौके पर जिस तरह की भीड़ जुटती थी ठीक वैसा ही माहौल यहां पर देखने को मिल रहा है.