झज्जर:टोल प्लाजा पर लगने वाली लम्बी-लम्बी लाइनों को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. सरकार ने सभी टोल प्लाजा पर एक दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य कर दिया है. बता दें कि एक दिसंबर से सभी टोल पर कैश के लिए सिर्फ एक लेन ही रखी जाएगी और बाकि सभी लेन फास्टैग के लिए रखी जाएंगी.
फास्टैग लेन से बिना फास्टैग क्रॉस किया तो होगा ये..
केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगा है और टोल पर आपने अपनी गाड़ी को फास्टैग वाली लाइन से क्रॉस करना है तो आपको उस टोल पर दोगुना भुगतान करना पड़ेगा, क्योंकि एक दिसंबर से बिना फास्टैग वाली गाड़ी के लिए सिर्फ एक ही लेन रहेगी.
NHAI: फास्टैग लेन से बिना फास्टैग के क्रॉस किया तो होगा डबल भुगतान एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वी के शर्मा ने ये इस बात की जानकारी मीडिया को दी है. उन्होंने खुद खड़े होकर बहादुरगढ़ के रोहद टोल को फास्टैग इनेबल करवाया है. बता दें कि टोल प्लाजा पर फास्टैग बनवाने के लिए लोग पहुंचने भी लगे हैं. कई बैंक फ्री में फास्टैग उपलब्ध भी करवा रहे हैं. हर टोल पर लोकल रेजिडेंट और वाहन मालिकों की समस्या से निपटने के लिए भी टोल कर्मचारी सक्रिय हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- 1 दिसंबर से टोल प्लाजा पर फास्टैग होगा अनिवार्य, सुनिए वाहन चालकों की इस पर क्या है राय
'लोकल रेजिडेंट 150 से 300 का मासिक रिचार्ज करवा सकते हैं'
रोहद टोल के मैनेजर बलबीर सिंह ने बताया कि लोकल लोगों को अपने फास्टैग को कन्सेशन पास की तरह 150 से 300 रुपये का मासिक रिचार्ज करवाना पड़ेगा. फिलहाल, एक दिसंबर से टोल बूथों पर लगने वाली लम्बी-लम्बी लाइन फास्टैग लेन में तो भले ही कम हो जाएं, लेकिन कैश लेन में लाइन काफी लम्बी होने की आशंका जताई जा रही है.