हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: छप्पर में आग लगने से गाय और उसका मालिक जिंदा जले

झज्जर जिले के गांव ऊखल चना कोट में देर रात एक छप्पर में आग लग गई. इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति और गाय जिंदा जल गए. रात को ही उनकी मौत हो गई. परिवार वालों ने इसका आरोप पड़ोसियों पर लगाया है.

cow guard burnt jhajjar
cow guard burnt jhajjar

By

Published : Apr 2, 2021, 8:52 PM IST

झज्जर: गुरुवार रात को एक छप्पर में आग लग गई. इसकी चपेट में आने से अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति और गाय की जिंदा जल जाने से मौत हो गई. परिजनों ने इसे साजिश बता पड़ोस के ही एक परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: गुरुग्राम की अनाज मंडी में लगी भीषण आग, चोरों तरफ छाया काला धुआं

मृतक की पहचान गांव ऊखल चना कोट निवासी रामधारी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार रामधारी रात को गाय की रखवाली के लिए परिवार से दूर एक छप्पर के नीचे सोता था. गुरुवार रात करीब ढाई बजे ही उस छप्पर में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही FSL की टीम को भी बुलाया.

पुलिस ने मृतक रामधारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस को दिए बयान में मृतक के परिजनों ने कहा कि उनका पड़ोस के ही कृष्ण के परिवार के साथ एक प्लाट को लेकर इगड़ा चल रहा था. उन्होंने छप्पर में लगी आग की मुख्य वजह जमीन का विवाद बताया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़: डडू माजरा के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, आधे शहर में फैला जहरीला धुआं

ABOUT THE AUTHOR

...view details