झज्जर:महाराष्ट्र और दिल्ली में पत्रकारों के कोरोना संक्रमित पाए जाने बाद हरियाणा में भी पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जा रहा है. प्रदेश के अगल-अलग जिलों में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के बाद अब पत्रकारों के भी कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं. वहीं झज्जर में भी पत्रकोरों की सुरक्षा को देखते हुए कोरोना टेस्ट कराए गए.
कोविड-19 वैश्विक महामारी की जंग में अपनी संजीदगी का परिचय देते हुए शासन-प्रशासन और आम जन के सूत्रधार मीडिया कर्मियों का झज्जर में कोरोना टेस्ट कराया गया. बता दे कि पत्रकारों ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी बनते हुए कोविड टेस्ट प्रक्रिया में भागीदारी निभाई. देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखाई देने के बावजूद भी पत्रकारों में लगातार मिल रहे. इसको देखते हुए झज्जर जिला प्रशासन ने भी फील्ड में जाकर रिपोर्टिंग करने वाले मीडिया प्रतिनिधियों का टेस्ट करवाने का निर्णय लिया.