हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनाज मंडी में व्यापारी और पार्षद में हुई मारपीट, कई लोग घायल

जिले में दुकान को लेकर पार्षद और अनाज मंडी के व्यापारी में कहासुनी हुई. अचानक ये मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए.

दो गुटों में हुई मारपीट

By

Published : May 13, 2019, 3:31 PM IST

झज्जर: जिले के बहादुरगढ़ अनाज मंडी में दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक आ गई. इस झगड़े में एक महिला समेत चार लोग घायल हुए.

दुकान को लेकर हुआ विवाद
दरअसल ये मामला एक दुकान का है. जहां बीजपी पार्षद अशोक गुप्ता ने मंडी व्यापारी सतपाल को दुकान दिलवाई थी. सतपाल का आरोप है कि पार्षद ने उसकी दुकान पर जबरदस्ती अपना रिश्तेदार बैठा दिया जो अब दुकान खाली नहीं कर रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

दो गुटों में बवाल
जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ. फिर मारपीट हुई. बताया ये भी जा रहा है कि पहले पार्षद अशोक गुप्ता की पिटाई हुई उसके बाद गुप्ता ने अपने पक्ष के लोगों को बुला लिया और फिर सतप्रकाश उसकी पत्नी और भतीजों की जमकर पिटाई की गई.

ये भी पढ़ें: मतदान में गड़बड़ी करते पोलिंग कर्मचारी का वीडियो वायरल, महिलाओं की जगह डाला वोट

पुलिस जांच की कर रही बात
मारपीट में सतप्रकाश का परिवार गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसके बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर में आकर भर्ती करवाया गया. बहरहाल दोनों पक्षों ने पुलिस को भी शिकायत कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details