झज्जर: अपने बयान को लेकर इस बार मंत्री जी ने तो हद ही कर दी. उन्होंने जनता के बीच सार्वजनिक मंच से अपने द्वारा हलके में कराए जा रहे विकास का ब्यौरा भी कुछ इस तरह से दिया. मंत्री जी का हरियाणवी में कहना था कि उनके बादली हलके के एक गांव के बुजुर्ग का फोन आया कि धनखड़ तनै विकास तो खूब कराया, लेकिन तेरी वोट टूटण लाग रही सै. मनैं जब कारण पूछा तो बुजुर्ग का जवाब था कि तनै म्हारे गाम का श्मशान घाट इतणा आच्छा बनवा दिया कि इबलो 14 मर लिए.
दरअसल कृषि मंत्री ने जो हरियाणवी में कहा उसका मतलब है कि मंत्री ओपी धनखड़ को एक बुजुर्ग ने फोन कर के कहा कि आपने विकास खूब करवाया है लेकिन आपकी वोट कम हो रही है. कृषि मंत्री ने जब इसका कारण पूछा तो बुजुर्ग ने कहा कि हमारे गांव में श्मशान घाट भी इतने अच्छे बनवाए हैं कि अब तक 14 लोग मर चुके हैं. हालांकि कृषि मंत्री ने ये बात मजाकिया अंदाज में कही थी.