हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: कोरोना से बचाव की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम हुआ स्थापित - झज्जर कोरोना कंट्रोल रूम

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में उपमंडल बेरी के लोगों को बेहतर तरीके से कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

control-room-established-to-give-information-about-corona-in-jhajjar
झज्जर:कोरोना से बचाव की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम हुआ स्थापित

By

Published : May 21, 2021, 7:12 AM IST

झज्जर: जिले के लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी देने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. बता दें कि आमजन की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बेरी में स्थापित किया गया है. बता दें कि नंबर 8571973272 पर लोगों की समस्याओं का निदान किया जाएगा.

बता दें कि बेरी उपमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम से लोगों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. एसडीएम रविंद्र कुमार अपने कार्यालय परिसर में जनता से मिल रहे हैं. लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए निर्धारित नियमों की पालना का संदेश दे रहे हैं.

एसडीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि आपदा के इस दौर में कोरोना संकट से बचाव करने के साथ ही दैनिक विभागीय कार्यों का निदान भी किया जा रहा है और क्षेत्र के लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए वे ओपन ऑफिस में काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह हुए कोरोना‌ पॉजिटिव, खुद को घर में किया आइसोलेट

उपमंडल के लोगों की सुविधा के लिए एसडीएम रविंद्र कुमार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. वहीं कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी हेल्पलाइन 1950 सहित हेल्थ हेल्पलाइन नंबर 01251-297193, 297393, 298416, 298417, 298418, 298419, 297416, 297417, 297418, 297419 पर कोरोना से बचाव के लिए काउंसलिंग करने सहित अन्य संबंधित जानकारी साझा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में गुरुवार को मिले 6,457 नए मरीज, 14,734 मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 90 फीसदी से ऊपर हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details