झज्जर: हरियाणा के झज्जर में आज सहारा इंडिया बैंक (Sahara India Bank in Jhajjar) में लोगों के पैसे जमा करने वाले एजेंट इकट्ठा हुए और उन्होंने बैंक में जमा कराए पैसे वापिस दिलाने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि उन्होंने सहारा बैंक में अपने और अन्य लोगों के अरबों रुपए सहारा बैंक में जमा कराए थे. लेकिन अब सहारा बैंक पैसे देने से इंकार कर रहा है. इसी के चलते आज वो यहां इकट्ठा हुए और जिला उपाय अपने पैसे दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं.
दरअसल सहारा बैंक के एजेंट मतानहैल निवासी सुमन ने बताया कि उसने अपने खुद के 10 से 12 लाख रुपए और अन्य लोगों के करीब 80 लाख रुपए सहारा बैंक में जमा कराए हैं. लेकिन अब सहारा इंडिया बैंक ने पैसे देने से इनकार कर दिया है जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जब उन्होंने अपनी समस्याएं सहारा बैंक को बताई तो उन्हें सिर्फ पैसे वापस देने का केवल आश्वासन दिया जाता है.
उनका कहना है कि पैसे सहारा इंडिया बैंक में जमा किये थे लेकिन अब बैंक द्वारा हाथ खड़े किए जाने के बाद लोग एजेंट के घर पर आते हैं और अपने पैसे की डिमांड करते हैं. जब उनको बैंक की हकीकत बताते हैं तो वह उल्टा हमें बेइज्जत करते हैं. बच्चों के सामने मारपीट करते हैं. एजेंट जिस कगार पर खड़े हैं उसका जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ सहारा बैंक है.