हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में गीता भुक्कल के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - गीता भुक्कल प्रदर्शन झज्जर

गुरुवार को पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के नेतृत्व में कांग्रेस ने बीजेपी-जेजेपी सरकार में हुए घोटालों की जांच के लिए डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

congress protest against scams in jhajjar
बीजेपी-जेजेपी सरकार में हुए घोटालों की जांच के लिए कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 13, 2020, 7:21 PM IST

झज्जर:खट्टर सरकार में हुए घोटालों की जांच को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में झज्जर में भी कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व कांग्रेस विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने किया.

गुरुवार को सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला लघु सचिवालय में एकत्रित हुए और हरियाणा की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों की निष्पक्ष जांच के लिए डीसी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

बीजेपी-जेजेपी सरकार में हुए घोटालों की जांच के लिए कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

इस संबंध में गीता भुक्कल ने कहा कि एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वैश्चिक महामारी की चपेट में है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के कार्यकाल में लॉकडाउन के दौरान भी घोटाले पर घोटाले हुए. हालत ये है कि हरियाणा सरकार के मुखिया इन घोटालों की जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति ही कर रहे हैं.

भुक्कल ने कहा कि हरियाणा में शराब घोटाला, अवैध तरीके से रजिस्ट्रियों का खेल, चावल घोटाला, अरावली भूमि घोटाला, खनन घोटाला, रोड़वेज किलोमीटर योजना घोटाला, एचएसएससी भर्ती घोटाला, एससी छात्रवृति योजना घोटाला, बिजली मीटर घोटाला सहित कई घोटाले शामिल हैं. जिन पर सरकार सही ढंग से जांच कराने की बजाय पर्दा डालने का प्रयास कर रही है.

बरोदा उप चुनाव पर बोलीं भुक्कल

बरोदा उप चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब जब चुनाव नजदीक आ गया है तो सरकार को बरोदा का रास्ता भी पता चल गया है. जबकि इससे पहले सरकार का कोई भी मंत्री या स्वयं मुख्यमंत्री भी बरोदा की तरफ एक बार भी नहीं गए.

गीता भुक्कल ने कहा कि बरोदा सीट कांग्रेस की परम्परागत सीट है और यहां हर हाल में कांग्रेस ही जीतेगी. बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ द्वारा बरोदा उप चुनाव में जीत का दावा किये जाने पर भुक्कल ने कहा कि धनखड़ साहब नए-नए प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. उनका तो फर्ज बनता है जीत की बात करने का, लेकिन हर हाल में कांग्रेस ही बरोदा चुनाव जीतेगी.

ये भी पढ़ें:रोहतक में घोटालों की जांच को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details