हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा - congress protest in haryana

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. झज्जर में 19 नवंबर को कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

झज्जर में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

By

Published : Nov 18, 2019, 3:13 PM IST

झज्जर:गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर कांग्रेस ने हरियाणा में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस 19 नवंबर को इस मुद्दे को लेकर पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी. इस बारे में जिला कन्वीनर बनाए गए पूर्व स्पीकर डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, बहादुरगढ़ और बादली के विधायक राजेन्द्र जून और डॉ. कुलदीप वत्स ने जानकारी दी.

गांधी परिवार को खतरे में डाल रही मोदी सरकार

पूर्व स्पीकर डॉ. रघुबीर सिंह कादयान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कांग्रेस नेताओं से एसपीजी सुरक्षा को हटाकर एक तरह से उनके जीवन को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश को पता है कि जिन नेताओं की सुरक्षा बीजेपी ने हटाई है उनके परिवार ने देशहित में कितना बलिदान दिया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में जनता ने भाजपा को एक तरह से आइना दिखाने का काम किया है कि खट्टर सरकार के तीन मंत्रियों को छोड़ कर उनकी पूरी कैबिनेट चुनाव हार गई.

झज्जर में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी पर बरसी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, बोली- मनोहर सरकार में किसानों का बुरा हाल

बीजेपी की गलत नीतियों के चलते चरम पर है बेरोजगारी

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि 19 नवंबर को झज्जर में होने वाला कांग्रेस का प्रदर्शन केंद्र सरकार को हिला कर रख देगा. इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है और जीडीपी निरंतर गिर रही है. यदि भाजपा सरकार के मंत्री काम करते तो भाजपा के सभी मंत्रियों को हार का सामना नहीं करना पड़ता.

झज्जर जिले में नहीं हुआ विकास का काम

बहादुरगढ़ से विधायक राजेन्द्र जून और बादली से विधायक डॉ. कुलदीप वत्स ने भाजपा पर अपने पिछले कार्यकाल में झज्जर जिले के अंदर कोई भी विकास कार्य नहीं कराए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जनता विकास चाहती है लेकिन भाजपा सरकार ने पिछले कार्यकाल में पूरे झज्जर जिले में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगाई. उन्होंने कहा कि सत्ता में वापसी तक मैं चुनाव लड़ता रहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details