झज्जर:गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर कांग्रेस ने हरियाणा में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस 19 नवंबर को इस मुद्दे को लेकर पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी. इस बारे में जिला कन्वीनर बनाए गए पूर्व स्पीकर डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, बहादुरगढ़ और बादली के विधायक राजेन्द्र जून और डॉ. कुलदीप वत्स ने जानकारी दी.
गांधी परिवार को खतरे में डाल रही मोदी सरकार
पूर्व स्पीकर डॉ. रघुबीर सिंह कादयान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कांग्रेस नेताओं से एसपीजी सुरक्षा को हटाकर एक तरह से उनके जीवन को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश को पता है कि जिन नेताओं की सुरक्षा बीजेपी ने हटाई है उनके परिवार ने देशहित में कितना बलिदान दिया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में जनता ने भाजपा को एक तरह से आइना दिखाने का काम किया है कि खट्टर सरकार के तीन मंत्रियों को छोड़ कर उनकी पूरी कैबिनेट चुनाव हार गई.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी पर बरसी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, बोली- मनोहर सरकार में किसानों का बुरा हाल