झज्जर: केन्द्र सरकार द्वारा कृषि को लेकर लाए गए तीन अध्यादेशों के लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद कांग्रेस ने जमकर विरोध पदर्शन किया. पूर्व स्पीकर डॉ. रघुबीर सिंह कादयान की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिल के विरोध में यहां लघु सचिवालय परिसर में एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की.
इसके बाद में इन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम जिला उपायुक्त को सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने से पहले लघु सचिवालय परिसर में पूर्व स्पीकर और बेरी के विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादयान ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.
डॉ. कादयान ने ओम प्रकाश धनखड़ के उस बयान पर भी हमला करते हुए कहा कि धनखड़ ने इन तीनों अध्यादेश को किसानों के हित में बताया है. कादियान ने पलटवार करते हुए कहा कि धनखड़ को ये बयान देने से पहले इस अध्यादेश को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए. अगर खुद पढ़ना नहीं आता तो किसी से पढ़वा ले और समझ ले उसके बाद ही बयानबाजी करें कि ये किसके हित में है.