झज्जरःबादली के कांग्रेस विधायक डॉ. कुलदीव वत्स के लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अब बादली सीएचसी ने भी संज्ञान लिया है. सीएचसी कर्मियों ने विधायक के खिलाफ एक ज्ञापन सीएमओ को सौंपा है. सीएमओ की तरफ से पूरे मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने की बात कही गई है.
विधायक पर आरोप
कांग्रेस विधायक डॉ.कुलदीप वत्स पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर अपने समर्थकों के साथ बादली सीएचसी में जबरन घुसने का आरोप लगाया गया है. इतना हीं नहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने विधायक पर सरकारी रिकॉर्ड के साथ छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया है. सीएचसी कर्मियों का आरोप है कि विधायक ने सीएचसी में सोशल डिस्टेंसिंग को भी तोड़ा है. जिसके चलते सीएचसी द्वारा एक ज्ञापन सीएमओ को सौंपा गया था.
कांग्रेस विधायक कुल्दीप वत्स के खिलाफ होगी जांच! सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के लगे आरोप मामले में होगी जांच- सीएमओ
सीएमओ ने कहा है कि बादली विधायक कुलदीप वत्स द्वारा सीएचसी में सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर लॉकडाउन तोड़ने का ज्ञापन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिया गया है. सीएमओ ने बताया कि इस पूरे मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ला दिया गया है. अभी मामले में जांच होनी बाकि है.
ये भी पढ़ेंःCORONA: चंडीगढ़ की ये संस्था हर रोज 15 हजार गरीबों तक पहुंचा रही खाना
विधायक ने किया खारिज
वहीं विधायक कुलदीप वत्स ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि स्वास्थ्य कर्मचारी केवल अपनी डयूटी के प्रति की गई लापरवाही को छिपा रहे हैं. उन्होंने इस मामले को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के संज्ञान में लाने के लिए एक लिखित शिकायत भेजी है.
क्या है मामला?
बता दें कि एक दिन पहले बादली हलके के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने सीएचसी का दौरा कर वहां के स्टॉफ की उपस्थिति की जांच की थी. उसी दौरान उन्होंने जब हाजरी रजिस्टर चैक किया तो मौके पर केवल दो स्टॉफ नर्स ही मौजूद मिली, जबकि अन्य दो दर्जन के करीब स्टॉफ नदारद था लेकिन सभी की हाजरी रजिस्टर में लगी हुई थी. नायब तहसीलदार ने मामले की जांच करने की बात कही थी, लेकिन अब इस मामले ने दूसरा रूप ले लिया है.
वहीं इस मामले में एक बात ये भी सामने आई है कि बादली सीएचसी के छापे के दौरान विधायक के समर्थकों द्वारा फेसबुक पर विधायक की छापेमारी को लाईव किया गया था. उस समय फेसबुक पर ये लाईब 4 बजकर 48 मिनट तक दर्शाया गया था.