हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: किसानों से शांतिप्रिय ट्रैक्टर परेड निकालने की अपील

कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने किसानों से शांतिप्रिय ट्रैक्टर परेड निकालने की अपील की है. कुलदीप वत्स ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं कि सरकार किसानों पर दाग लगाना चाहती है. इसलिए किसानों को बिल्कुल सचेत रहते हुए शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन करना है.

Kuldeep Vats appealed farmers
किसानों से शांतिप्रिय ट्रैक्टर परेड निकालने अपील

By

Published : Jan 26, 2021, 8:00 AM IST

झज्जर:बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने किसानों से शांतिप्रिय ट्रैक्टर परेड निकालने की अपील की है. कुलदीप वत्स ने कहा कि सरकार चाहती है कि किसानों पर कोई दाग लगे. इसलिए किसानों को बिल्कुल सचेत रहते हुए शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन करना है. ताकि सरकार जो बहाना चाहती है वो ना मिल सके. क्योंकि सरकार किसानों को बदनाम करना चाहती है. सरकार की मंशा पहले से ही ठीक नहीं है इसलिए किसानों की दोहरी जिम्मेवारी बन जाती है कि आंदोलन को संभालना भी है और शांतिप्रिय ढंग से अपनी परेड को कामयाब करना है.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को केवल जातीय रंग देना चाहती है. जबकि ये आंदोलन केवल 1 बिरादरी का नहीं बल्कि 36 बिरादरी का आंदोलन है. इस आंदोलन से न केवल किसान बल्कि मजदूर भी जुड़े हैं. क्योंकि अन्नदाता पूरे देश को अन्न खिलाता है. ऐसे में हर वर्ग उनके साथ है. सरकार पहले की तरह भाईचारा खराब करना चाहती है. लेकिन हम सभी को इसमें सचेत रहने की जरूरत है और विशेषकर किसान भाइयों को इस आंदोलन को बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाना है.

किसानों से शांतिप्रिय ट्रैक्टर परेड निकालने की अपील

ये भी पढ़ें:बाइक पर हैरतअंगेज स्टंट करते हुए टिकरी बॉर्डर जा रहा पंजाब का ये किसान

बता दें कि किसान आज दिल्ली के कई हिस्सों से गुजरते हुए वापस टिकरी बॉर्डर पहुंचेंगे. जिसको लेकर लगातार शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. वहीं किसानों का समर्थन करने वाले नेता भी किसानों को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी परेड करने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details