झज्जर:जिले की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित एक धार्मिक समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल पहुंची. इस दौरान उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी अन्य पार्टी से गठबंधन किए जाने की बात से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस चुनाव लड़ने में खुद सक्षम है और उनकी पार्टी मजबूती के साथ विस चुनाव लड़ने जा रही है.
'दूसरे दल की बैसाखियों की जरूरत नहीं'
इस दौरान गीता भुक्कल ने ये भी कहा कि किसी दूसरे दल की बैसाखियों की जरूरत उन्हें होती है जो स्वयं मजबूत न हों. लेकिन जब कांग्रेस स्वयं ही मजबूत हो तो उसे किसी अन्य बैसाखियों का सहारे की जरूरत ही क्या है.
'झज्जर हलके के साथ हुआ भेदभाव'
इस मौके पर गीता भुक्कल ने कहा कि एक तरफ तो सीएम 'हरियाणा एक, हरियाणवी एक' के साथ-साथ 'सबका साथ सबका विकास' की बात करते हैं. लेकिन झज्जर हलका इस बात का मुख्य उदाहरण है कि कांग्रेस के शासन काल में जो परियोजनाएं पाईप लाईन में थी उन सभी योजनाओं को बीजेपी सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है.
'हर हाल में बीजेपी को खानी पड़ेगी मुंह की'
वहीं बीते दिनों झज्जर सहित पूरे हरियाणा में संबंधित जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान पर टिप्पणी करते हुए गीता भुक्कल ने कहा कि कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए इस प्रकार से सर्च अभियान निरंतर जारी रहना जरूरी है. उन्होंने विस चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाने की बात कही. उनका कहना था कि लोस में अलग और विस चुनाव में अलग तरह के मुद्दे होते है. इसलिए निश्चित रूप से जो स्थानीय मुद्दे है उनके चलते बीजेपी को हर हाल में मुंह की खानी पड़ेगी.