झज्जर: हरियाणा में कड़ाके की सर्दी की सितम जारी है. घनी धुंध ने वाहनों की रफ्तार को भी ब्रेक लगा दिया है. सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में रहकर रजाई और कम्बल का सहारा लिए हुए हैं. काम के सिलसिले में बाहर आने वाले लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिए हुए हैं. लगातार धुंध बढ़ती जा रही है. हरियाणा की आम भाषा में हाड़ फोड़ ठंड भी कहा जा रहा है. (Visibility reduced in Jhajjar)
हाड़ कपा देने वाली ठंड से जहां लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है.ठंड से किसानों के चेहरों पर चमक लौट आई है. गेहूं की फसल के लिए जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उतना फायदा ज्यादा होगा. कोहरा भी खूब पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि ठंड काफी ज्यादा है. इसका गेहूं में फायदा हो रहा है. फुटाव अच्छा हो गया है. वहीं अगर ज्यादा धुंध यूंही गिरती रही तो सरसों की फसल को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. (Cold wave continues in Haryana )