झज्जर:बेरी में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने जीत की ताल ठोकते हुए कहा कि इस बार भी जनता को चौकिदार चाहिए.
'चोर कांपे,चमचा कांपे, कांपे सब गद्दार, देश का बच्चा-बच्चा बोले मैं भी चौकीदार' - सीएम मनोहर लाल की जनसभा
झज्जर में सीएम मनोहर लाल ने पूर्व सीएम हुड्डा के चौधर वाले बयान पर वार किया. सीएम ने कहा कि हुड्डा की चौधर का मतलब उनके रिश्तेदारों और दलालों से है.
सीएम ने पूछा, चौधरी चाहिए या चौकीदार ?
सीएम ने जनता से पूछा कि आप बताओ आपको चौधरी चाहिए या चौकिदार ? सीएम ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो चौकिदार हैं तब से चोर कांपे, चमचे कांपे, कांपे सब गद्दार. इस बार जनता को चाहिए चौकीदार.
हुड्डा पर सीएम का निशाना
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चौधर वाले बयान पर भी सीएम मनोहर लाल ने पलटवार किया. सीएम ने कहा कि ये लोग चौधर लाने की बात करते हैं. इनकी चौधर का मतलब है इनके लोग, रिश्तेादर, दलाल और बिचौलियें. जनता इस बात को अच्छे से समझ गई है. इस बार हुड्डा राज नहीं आने वाला है.