हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'रोहतक सीट तो 12 बजे ही जीत ली थी, विरोधियों ने हार देर से मानी' - विधानसभा चुनाव

मुख्यमंत्री मनोरल लाल खट्टर शनिवार को अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेने झज्जर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया और साथ ही विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा.

फूल की बारिश कर कार्यकर्ताओं का किया अभिनंदन

By

Published : Jun 8, 2019, 4:32 AM IST

Updated : Jun 8, 2019, 1:18 PM IST

झज्जर: लोकसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रदेश भ्रमण पर निकले हैं. मुख्यमंत्री खट्टर पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दे रहे हैं और उनका अभिनंदन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शनिवार को झज्जर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.

सीएम ने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि पन्नाप्रमुख से लेकर मंत्री तक सब कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि आज नीचे बैठे लोग कल मंच पर आ सकते हैं और मंच वाले नीचे जा सकते हैं.

सीएम खट्टर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में करनाल सीट पर मिली जीत देश में दूसरे नंबर पर रही और फरीदाबाद की सीट तीसरे नंबर पर रही. उन्होंने कहा कि जीत के बाद ऐसा लगता है कि भारत की टीम ने बंगलादेश को हराया है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

रोहतक के बहाने विरोधियों पर साधा निशाना
मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक सीट पर मिली ऐतिहासिक जीत पर बोला कि रोहतक सीट का जीत का डंका 12 बजे बज गया था.मगर विरोधियों के कारण जीत देर से घोषित हुई. उन्होंने कहा कि रोहतक के रूप में एक किला जीत लिया है और किसी का किला ध्वस्त कर दिया है.

सीएम ने कहा कि हमने हर वर्ग के लिए काम किया है. बोले की आज लिंगानुपात में हरियाणा 1000 पर 933 पहुंच गया है. ये सरकार की नीतियों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि अब विधानसभा चुनाव आ गया है. बिजली-पानी की सुविधा पुख्ता की जायेगी. जो छोटे-छोटे काम बचे हैं वो तीन महीने में कर लेंगे.

Last Updated : Jun 8, 2019, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details