हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों की चलाई जा रही क्लास, बच्चों को पढ़ाने के सीख रहे गुर - झज्जर के स्कूल टीचर बच्चों को पढ़ाने के सीख रहे तरीके

देशभर में निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों की क्लास चलाई जा रही है. लाखों शिक्षकों को पढ़ाने का तरीका सिखाया जा रहा है.

निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों की चलाई जा रही क्लास

By

Published : Nov 22, 2019, 1:38 PM IST

झज्जर:सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले मास्टर जी आजकल खुद पढ़ाई कर रहे हैं. मास्टर जी बच्चों को पढ़ाने का तरीका सीख रहे हैं ताकि बच्चों को स्कूलों में बेहतर शिक्षा दे सकें.

निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों की चलाई जा रही क्लास
शिक्षकों की क्लास बहादुरगढ़ में लग रही है. देश भर में निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों की क्लास चलाई जा रही है. लाखों शिक्षकों को पढ़ाने का तरीका सिखाया जा रहा है. दरअसल ये वक्त की जरूरत है. आज का दौर बदल गया है और कई सालों से मास्टर जी बच्चों को पुराने तरीके से ही पढ़ा रहे हैं.

खेल-खेल में बेहतर तरीके से पढ़ाने के सीख रहे गुर
केंद्र सरकार की पहल पर देशभर में अध्यापकों को खेल-खेल में बेहतर तरीके से हर विषय को पढ़ाने का तरीका सिखाया जा रहा है. ताकि प्राइमरी से लेकर 8वीं तक के छात्रों का आईक्यू लेवल बढ़े और सीखने की जिज्ञासा बढ़े.

निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों की चलाई जा रही क्लास

शिक्षकों का पहला बैच हुआ पूरा
बहादुरगढ़ के रामा भारती स्कूल में ट्रेनिंग कर चुके शिक्षकों का पहला बैच पूरा हो चुका है. दूसरे बैच में भी 150 प्राइमरी और टीजीटी अध्यापक ये सीखने में जुटे हैं कि वो बच्चों को कैसे बेहतर तरीके से पढ़ा सकें. प्रशिक्षण कार्यक्रम के हेड राममेहर यादव का कहना है कि निष्ठा कार्यक्रम अध्यापकों के लिये बेहतर प्रयास है. 6 रिसोर्स पर्सन अध्यापकों को सीखा रहे हैं कि वो बच्चों को कैसे सीखा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी नेता को मिली धमकी, 'पार्टी छोड़ो या दाढ़ी कटवाओ'

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details