झज्जर: बहादुरगढ़ में नगर परिषद की टीम को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा.बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ सेक्टर 9 के पास नगर परिषद की जमीन पर पिछले 40 साल से किसान खेती कर रहे हैं. लेकिन वर्ष 2001 में किसानों के पास से ये जमीन नगर परिषद के पास आ गई थी. इसी जमीन पर नगर परिषद की टीम कब्जा करने के लिए गई थी. इस दौरान नगर परिषद की टीम ने किसानों की फसलों को जेसीबी मशीन की सहायता से उखाड़वा दिया. जिसके चलते किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया.
बताया जा रहा है कि हाल ही में इस जमीन का इंतकाल में नगर परिषद के नाम चढ़ गया था. अब नगर परिषद के अधिकारियों ने इस जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई की और किसानों की फसलों को जेसीबी की मदद से उखाड़ फेंका. किसानों का कहना कि ये कार्रवाई बिना किसी नोटिस के की गई है. हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है.