झज्जर: हरियाणा में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा चल रही है. प्रशासन ने परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए धारा 144 का सहारा लिया है, लेकिन नकलबाजों के आगे धारा 144 घुटने टेकती नजर आ रही है.
नकल रोकने के लिए लगाई गई धारा 144, फिर भी नकल जारी - बोर्ड परीक्षा
हरियाणा में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा चल रही है. प्रशासन ने परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए धारा 144 का सहारा लिया है.
परीक्षा में जमकर चली पर्चियां
जानकारी के मुताबिक, झज्जर के राजकीय कन्या वरिष्ठ महाविद्यालय में नकल कराने वालों ने जमकर बवाल काटा है. बता दें कि स्कूल के साथ ही इनलो पार्टी का कार्यालय बना है और नकल कराने वालों का यहां जमावड़ा देखा गया.
पुलिस कर्मी नकल रोकने के लिए कोई खास मशक्कत करते नहीं दिखे. वहीं इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.