हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: बीजेपी का कुनबा बढ़ने पर छलकी धनखड़ की खुशी, सुनाई रामायण की ये चौपाई - jhajjar news

ओपी धनखड़ ने कहा कि अच्छे लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. निश्चित रूप से जब अच्छे लोग बीजेपी में शामिल होंगे तो कमल भी काफी अच्छी तादाद में खिलेंगे.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़

By

Published : Aug 24, 2019, 11:28 AM IST

झज्जर: लोकसभा चुनाव में 10 की 10 सीटें जीतने के बाद से ऐसा लग रहा है मानो बीजेपी में शामिल होने वालों की बाढ़ सी आ गई है. कृषि मंत्री ओपी धनखड़ भी अपने बादली हल्के में इन दिनों बीजेपी में आए दिन किसी ने किसी विपक्षी को पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. इसी बात से कृषि मंत्री इतने खुश नजर आए कि उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रामायण की चौपाई सुना दी.

बीजेपी का कुनबा बढ़ने पर छलकी धनखड़ की खुशी

ओपी धनखड़ ने सुनाई रामायण की चौपाई
ओपी धनखड़ ने कहा कि तुलसीकृत रामायण में स्पष्ट रूप से लिखा है कि ‘सिमट-सिमट जल बढ़ई जलावा, ज्यों सतगुण सज्जन तटि आवा’. जिसका मतलब ये है कि जब सज्जनता के साथ अच्छा काम किया जाता है तो अच्छे-अच्छे लोग उस व्यक्तित्व का साथ देते हैं. ऐसा ही इन दिनों भाजपा के साथ हो रहा है.

'जितना बढ़ेगा कुनबा, उतने ही खिलेंगे कमल'
ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी ने अपने 5 साल के शासनकाल में आमजन के हित में अच्छे काम किए हैं. इसी के चलते अच्छे लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. निश्चित रूप से जब अच्छे लोग बीजेपी में शामिल होंगे तो कमल भी काफी अच्छी तादाद में खिलेंगे. बता दें कि कृषि मंत्री जिला मुख्यालय स्थित आयुर्वेदिक मेडिसिन असोसिएशन झज्जर की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details