हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में ईंट भट्ठों पर मौजूद श्रमिकों का लिया जाएगा हेल्थ डाटा - कोरोना हेल्थ बुलेटिन झज्जर

झज्जर के जिला सचिवालय में सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कोरोना के ताजा हालात पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

Banwari Lal meeting officials Jhajjar
Banwari Lal meeting officials Jhajjar

By

Published : May 22, 2021, 12:32 PM IST

झज्जर: बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्यमंत्री बनवारी लाल ने जिला सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण चक्र को रोकने में झज्जर जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से कदम उठा रहा है.

राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पॉजीटिविटी रेट में कमी लाने के साथ संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य सुधार को लेकर व्यापक प्रबंध प्रशासन की ओर से सुनिश्चित किए गए हैं. डीसी जितेंद्र कुमार और एसपी राजेश दुग्गल ने झज्जर जिले में कोरोना से बचाव को लेकर अपनाई गई योजना से अवगत कराया.

हरियाणा के इस जिले में ईंट भट्ठों पर मौजूद श्रमिकों का लिया जाएगा हेल्थ डाटा

सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा कि झज्जर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य सर्वे के सुखद परिणाम कोरोना पॉजिटिविटी के कम होने के साथ ही देखने को मिल रहे हैं. अधिकारियों ने राज्यमंत्री को बताया कि कोरोना संक्रमण चक्र को हर स्तर पर तोड़ने के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे के उपरांत झज्जर जिला में स्थित ईंट भट्ठों पर मौजूद श्रमिकों का भी हेल्थ डाटा लिया जाएगा.

स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हर व्यक्ति का हेल्थ रिकॉर्ड प्रशासन व्यवस्थित ढंग से लेते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर इलाज सुविधा उपलब्ध कराएगा. अधिकारियों ने कहा कि झज्जर जिला ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे को सबसे पहले करने में प्रदेश में अनुकरणीय बन रहा है और कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ते हुए अब पॉजीटिविटी रेट में कमी लाकर एक अच्छा संदेश सर्वे टीम द्वारा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ पीजीआई निदेशक का दावा: अगले तीन से चार महीने में कोरोना महामारी पर पा लेंगे काबू

झज्जर जिले में कोरोना रिकवरी रेट 90 फीसदी से अधिक है. ऐसे में सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कोरोना रोकथाम के लिए किए गए व्यापक प्रबंधों पर संतोष जताते हुए कहा कि कोरोना से ठीक हुए पोस्ट कोविड मरीजों पर भी स्वास्थ्य विभाग ध्यान दें. उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड मरीज से जिस प्रकार होम आइसोलेशन के दौरान स्वास्थ्य संबंधित जानकारी सांझा की गई ठीक उसी प्रकार अब पोस्ट कोविड मरीजों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए उनका सही ढंग से मार्गदर्शन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details