हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हड़ताल पर ब्लोअर बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी, इस वजह से 11 दिन से दे रहे हैं धरना - Strike in jhajjar

साथी कर्मचारियों को वापस काम पर रखने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए कर्मचारी.कर्मचारियों ने मांगें नहीं मानने के कारण अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी.

धरने पर बैठे कर्मचारी

By

Published : Feb 22, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Feb 22, 2019, 11:37 AM IST

झज्जरः बहादुरगढ़ के HSIIDC के सेक्टर 16 में ब्लोअर बनाने वाली कंपनी के सौ से ज्यादा कर्मचारी धरने पर हैं. ये कर्मचारी कंपनी से 11 कर्मचारी साथियों को निकाले जाने के चलते नाराज हैं.

कर्मचारी कम्पनी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले 11 दिन से धरने पर बैठे हैं, लेकिन ना तो कंपनी मालिक और ना ही सरकारी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं. कंपनी में काम बंद पड़ा है और कर्मचारी कंपनी से कुछ दूरी पर टेंट लगाकर बैठे हुए हैं.

एवरेस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने अपनी कुछ मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने संबंधी मांगों को लेकर एक डिमांड नोटिस कंपनी के मालिकों को दिया था, जिसके बाद कंपनी मालिक ने बिना किसी नोटिस दिए कंपनी के 11 सीनियर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

इससे बाद गुस्साए कर्मचारी सड़क पर उतर आए और उन्होंने धरना देना शुरू कर दिया. उन्होंने कई बार कंपनी के मालिक से इस संबंध में बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन कंपनी मालिक ने उनसे बात करने से भी मना कर दिया.

धरने पर बैठे कर्मचारी

कर्मचारी नेता सूर्य विजय पांडे ने कहा कि कर्मचारियों ने लेबर ऑफिस में भी कंपनी मालिकों की शिकायत की है, लेकिन उनकी ओर से भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो वे अनिश्चितकाल तक भूख हड़ताल पर चले जाएंगे.

पढ़ें-पार्षद को बीजेपी ज्वाइन करना पड़ा महंगा, हमलों से परेशान परिजनों ने घायल को लेकर थाने के बाहर की नारेबाजी

Last Updated : Feb 22, 2019, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details