हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल न्यूज

सिरसा से बीजेपी की लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने आज कोरोना वैक्सीन लगवाई. इसके साथ ही उन्होंने इस संकट की घड़ी में लोगों से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के साथ खड़ी है.

Sunita Duggal
Sunita Duggal

By

Published : Apr 23, 2021, 10:26 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 11:00 PM IST

झज्जर: बीजेपी लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने झज्जर पुलिस लाइन में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई. इस दौरान सुनीता दुग्गल ने लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने कोरोना से ठीक होने वाले लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने का भी आग्रह किया.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: HC का हरियाणा सरकार से सवाल, इमरजेंसी में जिलों के बीच कैसे बैठाया जाएगा तालमेल ?

सुनीता दुग्गल ने इस संकट की घड़ी में लोगों से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के साथ खड़ी है. लोगों के लिए हर सुविधा मुहैया करवाना हमारा फर्ज हैं और इसके लिए वो प्रयासरत हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के पार्क हॉस्पिटल में कुछ घंटे की ऑक्सीजन बची, अस्पताल ने ट्वीट कर मांगी मदद

सुनीता दुग्गल ने बड़े घराने के लोगों से आमजन को ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करने की अपील भी की. साथ ही लोगों से कहा कि डॉक्टर की सलाह पर ही ऑक्सीजन लगवाएं. संकट की इस घड़ी में जमाखोरी करने वालों पर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार पर उनकी पैनी नजर है और उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 23, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details