हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'अगर एसवाईएल की इतनी चिंता है तो बीजेपी को दिल्ली में करना चाहिए प्रदर्शन'

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को झज्जर पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि नए कृषि कानूनों को रद्द करने से ही हल निकलेगा. संशोधन करना किसी भी तरह से हल नहीं हो सकता. किसानों की मांगें जायज हैं.

bhupinder hooda
bhupinder hooda

By

Published : Jan 8, 2021, 5:34 PM IST

झज्जर:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमलवार हुए. हुड्डा ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करना ही एकमात्र विकल्प है. संशोधन करना कोई हल नहीं है. उन्होंने तो ये भी कहा कि उनकी सरकार के आते ही वो तुरंत प्रभाव से इन नए कानूनों को रद्द करेंगे.

'सरकार की मंशा ठीक नहीं है'

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार किसानों के साथ लगातार बातचीत कर रही है. आज भी सरकार और किसानों के बीच बैठक है. उन्हें उम्मीद है कि कोई हल निकले. लेकिन जिस तरह से कृषि कानून को लेकर जन जागरण अभियान चलाने की बात कही जा रही है. उससे साफ जाहिर है कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

'बीजेपी के नेता दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन'

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा बीजेपी नेता लगातार एसवाईएल का मुद्दा उठा रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी के नेता एक दिन का उपवास भी रख चुके हैं. इसको लेकर भी हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है. अगर एसवाईएल की इतनी चिंता है तो दिल्ली जाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करें.

'बीजेपी सरकार जल्द टूट जाएगी'

भूपेंद्र हुड्डा यहीं नहीं रुके. उन्होंने अभय चौटाला के बयान का भी समर्थन किया. अभय चौटाला ने कहा था कि ये सरकार मार्च तक गिर जाएगी. हुड्डा ने कहा कि ऐसी सरकारें अपने वजन में खुद ही टूट जाती हैं. जल्द ही ये सब कुछ देखने को मिलेगा.

ये भी पढे़ं-गृह जिले में ग्राम सचिव की परीक्षा होने से युवा उत्साहित- दिग्विजय चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details