हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: श्रद्धालुओं के लिए ढाई महीने से बंद भीमेश्वरी देवी मंदिर के कपाट खुले - झज्जर लॉकडाउन5.0 भीमेश्वरी देवी मंदिर

केंद्र सरकार की अनलॉक 1 की गाइडलाइन के अनुसार आज से पूरे देश में धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं. झज्जर में मां भीमेश्वरी देवी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. मंदिर में प्रवेश से पहले भक्तों को आधार कार्ड लेकर आना होगा.

Bhimeshwari Devi temple opene for devotees in jhajjar during lockdown 5.0
Bhimeshwari Devi temple opene for devotees in jhajjar during lockdown 5.0

By

Published : Jun 8, 2020, 2:00 PM IST

झज्जर: लॉकडाउन के चलते पिछले ढाई महीने से बंद सभी धार्मिक स्थल आज से खुल गए हैं. इसको लेकर सरकार ने कई दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. सरकार द्वारा लॉकडाउन 5.0 में दी गई छूट के बाद बेरी प्राचीन शक्तिपीठ मां भीमेश्वरी देवी की मंदिर खुल गए हैं. लॉकडाउन के कारण ये कपाट पिछले 80 से ज्यादा दिनों तक बंद थे.

मंदिर में प्रवेश से पहले आधार कार्ड जरूरी

हालांकि, इस मंदिर को खोले जाने की तैयारियां पहले से ही जोरों पर थी, जैसे ही सरकार के मंदिर खोले जाने के आदेश आए, उसी दिन से भक्त उत्साहित हो गए थे. मंदिर के पुजारी का कहना है कि श्रदालुओं के लिए मंदिर के कपाट खुल गए है, लेकिन दर्शन के लिए श्रदालुओं को आधार कार्ड साथ लेकर आना पड़ेगा. आधार कार्ड देखकर ही मंदिर के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है.

श्रद्धालुओं के लिए खुले भीमेश्वरी देवी मंदिर के कपाट, देखें वीडियो

सिर्फ ये ही लोग कर पाएंगे दर्शन

उन्होंने कहा कि 10 साल तक के बच्चे और 50 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मंदिर में प्रवेश करने नही दिया जा रहा है. कोरोना महामारी के मद्देनजर मंदिर कमेटी की तरफ से गेट पर ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. भक्तों को सैनिटाइजर करके ही मंदिर के अंदर जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए भी राउंड सर्कल बनाए गए हैं.

नहीं दिख रही भक्तों की भीड़

सरकार के दिशा निर्देशानुसार मंदिर में दीप प्रज्वलित करने और प्रसाद वितरण पाबंदी लगाई गई है. इससे पहले इस मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ देखी जाती थी, लेकिन पहले दिन गिने-चुने श्रदालु मंदिर में पंहुच रहे हैं.

ये भी जानें-अनलॉक-1 : आज से खुले कई धार्मिक स्थल, केंद्र ने जारी किए दिशानिर्देश

सरकार ने जारी किए थे आदेश

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन अब सरकार ने अनलॉक1 और लॉकडाउन में बंद पड़े सभी जगहों के धीरे-धीरे खोलने का फैसला लिया है. लॉकडाउन का पांचवा चरण 30 जून तक जारी रहेंगे. कोरोना को देखते हुए गुरुग्राम में आज सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे और पंचकूल का माता मनसा देवी मंदिर भी 9 जून से खुलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details