झज्जर: लॉकडाउन के चलते पिछले ढाई महीने से बंद सभी धार्मिक स्थल आज से खुल गए हैं. इसको लेकर सरकार ने कई दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. सरकार द्वारा लॉकडाउन 5.0 में दी गई छूट के बाद बेरी प्राचीन शक्तिपीठ मां भीमेश्वरी देवी की मंदिर खुल गए हैं. लॉकडाउन के कारण ये कपाट पिछले 80 से ज्यादा दिनों तक बंद थे.
मंदिर में प्रवेश से पहले आधार कार्ड जरूरी
हालांकि, इस मंदिर को खोले जाने की तैयारियां पहले से ही जोरों पर थी, जैसे ही सरकार के मंदिर खोले जाने के आदेश आए, उसी दिन से भक्त उत्साहित हो गए थे. मंदिर के पुजारी का कहना है कि श्रदालुओं के लिए मंदिर के कपाट खुल गए है, लेकिन दर्शन के लिए श्रदालुओं को आधार कार्ड साथ लेकर आना पड़ेगा. आधार कार्ड देखकर ही मंदिर के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है.
सिर्फ ये ही लोग कर पाएंगे दर्शन
उन्होंने कहा कि 10 साल तक के बच्चे और 50 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मंदिर में प्रवेश करने नही दिया जा रहा है. कोरोना महामारी के मद्देनजर मंदिर कमेटी की तरफ से गेट पर ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. भक्तों को सैनिटाइजर करके ही मंदिर के अंदर जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए भी राउंड सर्कल बनाए गए हैं.