हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चढूनी पर बोले किसान नेता, कोई भी किसान नेता भावनाओं से खिलवाड़ नहीं कर सकता - झज्जर भारतीय किसान संघर्ष समिति प्रदर्शन

विकास सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के खिलाफ कोई भी नेता इस तरह की हरकत नहीं कर सकता क्योंकि पूरे देश के करोड़ों किसान इस आंदोलन से जुड़े हैं और ऐसे में नेतृत्व करने वाला कोई भी किसान नेता अगर ऐसी हरकत करता है तो उनके खिलाफ किसान सख्त रुख अपनाएंगें.

bhartiya kisan sangharsh samiti statement chadhuni
कोई भी किसान नेता भावनाओं से खिलवाड़ नहीं कर सकता: विकास सिंह

By

Published : Jan 19, 2021, 4:49 PM IST

झज्जर: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी पर लगे आरोपों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने आवाज बुलंद कर दी है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कोई भी किसान नेता किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता. ये आंदोलन किसानों का आंदोलन है और इसको लेकर कोई खरीद फरोख्त नहीं कर सकता.

भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी हरियाणा में किसान आंदोलन में एक बड़ा नाम है. लेकिन जिस तरह से उनके खिलाफ आरोप लगे हैं वो बेहद गंभीर है.

कोई भी किसान नेता भावनाओं से खिलवाड़ नहीं कर सकता: विकास सिंह

विकास सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के खिलाफ कोई भी नेता इस तरह की हरकत नहीं कर सकता क्योंकि पूरे देश के करोड़ों किसान इस आंदोलन से जुड़े हैं और ऐसे में नेतृत्व करने वाला कोई भी किसान नेता अगर ऐसी हरकत करता है तो उनके खिलाफ किसान सख्त रुख अपनाएंगें.

ये भी पढ़ें:गुरनाम सिंह चढूनी की अपील: अफवाहों पर ना दें ध्यान, सरकार कर रही आंदोलन तोड़ने की कोशिश

संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने ये भी स्पष्ट किया कि आगामी 26 जनवरी को किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपनी परेड में ट्रैक्टर मार्च करेंगे. कोई भी उपद्रवी अगर सामने आता है तो किसान संगठन स्वयं उसका विरोध करेंगे, क्योंकि किसान दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर अपनी परेड और ट्रैक्टर मार्च करेंगे. उनका मकसद केवल शांति बनाए रखना है ना कि उपद्रव फैलाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details