हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बहादुरगढ़ सेक्टर-7 कंटोनमेंट एरिया घोषित - कोरोना मरीज बहादुरगढ़

बहादुरगढ़ के सेक्टर-7 में एक कोरोना मरीज मिलने के बाद सेक्टर-7 को कंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. इस दौरान सेक्टर-7 जाने वाली सभी गलियों और सड़कों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है.

bahadurgarh sector 7 cantonment area declared after getting corona positive patient
bahadurgarh sector 7 cantonment area declared after getting corona positive patient

By

Published : Apr 25, 2020, 6:53 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ के सेक्टर-7 में एक बुजुर्ग कैंसर पेशेंट को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद सेक्टर 7 को कंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. सेक्टर 7 को जाने वाली सभी सड़कें और गलियों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है. वहीं सभी रास्तों पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. प्रशासन ने सभी लोगों को अनाउंसमेंट करके घरों के अंदर रहने की हिदायत दी है.

डीएसपी राहुल देव ने बताया कि सेक्टर 7 के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी जरूरी सामानों की सप्लाई घर बैठे लोगों तक कराई जाएगी. इसके लिए सभी घरों को सामान सप्लाई करने वाले लोगों के मोबाइल नंबर दिए गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बहादुरगढ़ सेक्टर 7 कैंटोनमेंट एरिया घोषित

उन्होंने बताया कि सेक्टर 7 में कोरोना मरीज मिलने पर सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए हेल्थ वर्कर्स की ड्यूटी लगाई गई है. ये हेल्थ वर्कर घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे. बहादुरगढ़ का सेक्टर 7 झज्जर जिले का तीसरा कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है. इससे पहले बहादुरगढ़ की धर्मपुरा कॉलोनी और सुलोधा गांव को भी कंटोनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. केंद्र सरकार की अनुमति देने के बावजूद प्रशासन ने जिले में अब तक किसी भी दुकानदार को दुकान खोलने की इजाजत नहीं दी है.

इस संबंध में एसडीएम तरुण पावरिया ने कहा कि उपायुक्त के आदेशों के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बिना परमिशन के दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 4500 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं और उनसे करीब 17 लाख 50 हजार रुपये की राशी जुर्माने के रूप में वसूल की जा चुकी है. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अबतक 196 मुकदमें दर्ज किए गए हैं. जिनमें 277 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही लॉकडाउन उल्लंघन मामले में अबतक 207 वाहनों को इंपाउंड किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र के दिव्यांग राजकुमार ने सीएम कोरोना रिलीफ फंड में दिए 1 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details