झज्जर: बहादुरगढ़ के सेक्टर-7 में एक बुजुर्ग कैंसर पेशेंट को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद सेक्टर 7 को कंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. सेक्टर 7 को जाने वाली सभी सड़कें और गलियों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है. वहीं सभी रास्तों पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. प्रशासन ने सभी लोगों को अनाउंसमेंट करके घरों के अंदर रहने की हिदायत दी है.
डीएसपी राहुल देव ने बताया कि सेक्टर 7 के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी जरूरी सामानों की सप्लाई घर बैठे लोगों तक कराई जाएगी. इसके लिए सभी घरों को सामान सप्लाई करने वाले लोगों के मोबाइल नंबर दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि सेक्टर 7 में कोरोना मरीज मिलने पर सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए हेल्थ वर्कर्स की ड्यूटी लगाई गई है. ये हेल्थ वर्कर घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे. बहादुरगढ़ का सेक्टर 7 झज्जर जिले का तीसरा कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है. इससे पहले बहादुरगढ़ की धर्मपुरा कॉलोनी और सुलोधा गांव को भी कंटोनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. केंद्र सरकार की अनुमति देने के बावजूद प्रशासन ने जिले में अब तक किसी भी दुकानदार को दुकान खोलने की इजाजत नहीं दी है.