झज्जर: बहादुरगढ़ पुलिस ने शहर में आतंक मचाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों पर आरोप है कि इन लोगों ने लगातार तीन दिन में लूट, हत्या के प्रयास, सरेआम गोली चलाने और रंगदारी मांगने जैसी चार वारदातों को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए थे. बहादुरगढ़ शहर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कई वारदातों को दिया अंजाम
आरोपियों ने दो जनवरी को बहादुरगढ़ के नाहरा-नाहरी रोड पर स्थित ओढ़नी साड़ी सेंटर के मालिक से 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी और साड़ी सेंटर के मालिक ने जब इन बदमाशों के फोन उठाने बंद कर दिया तो बदमाशों ने साड़ी सेंटर पर जाकर फायरिंग भी की थी. उसी दिन शाम के समय बदमाशों ने फैक्ट्री से घर जा रहे युवक से उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया था. साथ ही विरोध करने पर उसे भी गोली मार दी थी. जिसका इलाज शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.