हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कई वारदातों में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार - नाहरा-नाहरी रोड बहादुरगढ़

बहादुरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी है. पुलिस ने कई वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से व्यापारी से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के लिए फायरिंग करने की वारदात का खुलासा हुआ.

bahadurgarh police arrested three criminals
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 6, 2020, 11:37 AM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ पुलिस ने शहर में आतंक मचाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों पर आरोप है कि इन लोगों ने लगातार तीन दिन में लूट, हत्या के प्रयास, सरेआम गोली चलाने और रंगदारी मांगने जैसी चार वारदातों को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए थे. बहादुरगढ़ शहर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कई वारदातों को दिया अंजाम

आरोपियों ने दो जनवरी को बहादुरगढ़ के नाहरा-नाहरी रोड पर स्थित ओढ़नी साड़ी सेंटर के मालिक से 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी और साड़ी सेंटर के मालिक ने जब इन बदमाशों के फोन उठाने बंद कर दिया तो बदमाशों ने साड़ी सेंटर पर जाकर फायरिंग भी की थी. उसी दिन शाम के समय बदमाशों ने फैक्ट्री से घर जा रहे युवक से उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया था. साथ ही विरोध करने पर उसे भी गोली मार दी थी. जिसका इलाज शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

कई वारदातों को अंजाम देने वाले 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

इतना ही नहीं आरोपियों पर हथियारों के बल पर एक मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटने के एक और वारदात को भी अंजाम देने का आरोप है. तीनों आरोपियों की पहचान बहादुरगढ़ के लाइनपार निवासी सौरभ, रितिक और विक्का के रूप में हुई है. तीनों आरोपी इससे पहले भी अपराधिक गतिविधियां में शामिल रहे हैं.

कई संगीन वारदातों के खुलासे की उम्मीद

आरोपियों को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी और अदालत में इनके रिमांड की अपील की जाएगी. रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों से और भी कई संगीन वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद बनी हुई है. एक के बाद एक लगातार तीन दिन तक शहर में हुई वारदातों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ था. आरोपियों के पकड़े जाने से बहादुरगढ़ के व्यापारी और आम लोग राहत की सांस ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CAA नागरिकता देने का कानून है, कांग्रेस मुसलमानों को डरा रही है- कृष्णपाल गुर्जर

ABOUT THE AUTHOR

...view details