झज्जर:बहादुरगढ़ में कोरोना की पहली पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. धर्मपुरा कॉलोनी को कंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है.
कॉलोनी की 4 गलियों को बंद कर दिया गया है. कॉलोनी के लोगों को घरों से बाहर आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इतना ही नहीं, प्रशासन अब कॉलोनी के लोगों को जरूरी चीजों की सप्लाई घर पर ही उपलब्ध करवाएगा.
इसके लिए प्रशासन द्वारा जरूरी सामान पहुंचाने वाले लोगों के नंबर हर घर में दिए गए हैं. कॉलोनी के बाहर और अन्य नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच भी शुरू कर दी गई है. हर एक नाके पर जाकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
आपको बता दें कि बहादुरगढ़ की धर्मपुरा कॉलोनी में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना प्रशासन को मिली थी. फिलहाल नर्स का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है. वो नर्स बहादुरगढ़ में अपने परिजनों के पास आई थी. जिसके बाद पूरी कॉलोनी को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है.