हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लाखों रुपये के फ्रॉड के बाद जागा बहादुरगढ़ नगर परिषद, लिया ये फैसला

बहादुरगढ़ नगर परिषद ने चैक से लेन देन बंद करने का फैसला लिया है. अब हर तरह का भुगतान सिर्फ आरटीजीएस से होगा. ये फैसला परिषद के खाते से लाखों रुपये का फ्रॉड होने के बाद लिया गया है.

Bahadurgarh Municipal Council news
Bahadurgarh Municipal Council news

By

Published : Aug 30, 2020, 4:31 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ नगर परिषद अब हर तरह का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से ही करेगी. किसी भी भुगतान के लिए चैक नहीं दिया जाएगा. दरअसल नगर परिषद के खाते से क्लोन चैक या यूं कहें कि नकली चैक लगाकर 88 लाख 68 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. नगर परिषद को प्रधानमंत्री आवास योजना के खाते में ये चपत लगी है.

परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी ने बताया कि परिषद से होने वाले हर तरह के भुगतान को अब आरटीजीएस से ही करवाया जाएगा. अधिकारियों को अपने फंड और खातों के प्रति सतर्क रहने के आदेश दिए गये हैं. उन्होंने कहा कि जिस आईडीबीआई बैंक से नगर परिषद के पैसे वापस हासिल किए जाएंगे इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है और पुलिस लगातार धोखाधड़ी के इस मामले की कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है.

बहादुरगढ़ नगर परिषद ने चैक से लेन देन बंद करने का लिया फैसला.

बता दें कि, आईडीबीआई बैंक में नगर परिषद का खाता है. जिसमें राम आसरे नाम के शख्स ने आठ चैक लगाकर 88 लाख 68 हजार रुपये निकाल लिए और नगर परिषद को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब परिषद के अधिकारी बैंक स्टेटमैंट निकलवाने गए तब पूरे फ्रॉड का खुलासा हुआ और उसी वक्त एक्सिस बैंक में लगाए गए दो फ्रॉड चैक का भी पता लगा. जिसके बाद एक्सिस बैंक में नगर परिषद फंड के खाते का पैसा बचाया जा सका.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल: लोगों में तनाव की समस्या से आत्महत्या और घरेलू हिंसा के मामलों में हुई बढ़ोतरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details