बहादुरगढ़:बहादुरगढ़ नगर परिषद को 88 लाख 68 हजार रुपये का चूना लग गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के खाते से 8 अलग-अलग चेकों के जरिए 88 लाख 68 हजार रुपये निकाल लिए गए. बिहार के रहने वाले किसी राम आसरे नाम के व्यक्ति ने चेक के जरिए ये पैसे निकलवाए हैं.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने दिल्ली ब्रांच के पंजाब नेशनल बैंक से चेक क्लियर करवाए गए. बहादुरगढ़ की आईडीबीआई बैंक में नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना का खाता खुलवाया हुआ है. वहीं नगर परिषद फंड के खाते से भी चेक का क्लोन बनाकर 9 लाख 93 हजार रुपये निकाल लिए. परिषद के अधिकारियों को जब इसकी भनक लगी तो एक्सिस बैंक ने 9 लाख 93 हजार रुपये नगर परिषद के खाते में ट्रांसफर कर दिए.
मामले में दर्ज हुई शिकायत
नगर परिषद चेयरपर्सन ने बताया कि बिहार के राम आसरे के नाम से ये चेक दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लगाए गए. पीएनबी बैंक की क्लियरिंग शाखा ने एक चेक जिसमें कटिंग थी, उसको भी क्लियर कर दिया. नगर परिषद के अधिकारी जब आईडीबीआई बैंक में खाते की डिटेल निकलवाने गए, तब इस मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद एफआईआर दर्ज करवाई गई है.