हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जरः शहर में बढ़ सकता है पेयजल का संकट, फिर टूटी बहादुरगढ़ माइनर

शहर की माइनर के अचानक टूटने से लोगों को पानी की समस्या हो सकती है. फिलहाल तो माइनर का पूरा पानी देवीलाल पार्क में फैल गया है.

By

Published : May 29, 2019, 4:39 PM IST

माइनर टूटी

झज्जरःबुधवार सुबह शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाली बहादुरगढ़ माइनर अचानक टूट गई. माइनर के टूटने से शहर का देवीलाल पार्क पूरी तरह से जलमग्न हो गया. पार्क में कई-कई फीट पानी भर गया है, जिसके कारण सुबह के समय सैर करने आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बहादुरगढ़ माइनर टूटने से बढ़ सकती है लोगों की समस्या

स्थानीय लोगों के मुताबिक संबंधित विभाग को सूचना देने के करीब 3 घंटे बाद तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये माइनर इससे पहले भी कई बार टूट चुकी है. यही नहीं महीने में ही कम से कम चार बार तो टूट ही जाती है.

बता दें कि बहादुरगढ़ माइनर शहर के बिल्कुल बीच से गुजरती है. इसी के जरिए पूरे बहादुरगढ़ शहर को पीने का पानी मिलता है. इसके टूटने से अब जलघर तक पानी नहीं पहुंचेगा. जिसके कारण शहर में पीने के पानी की किल्लत बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details