बहादुरगढ: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए सभी मेट्रो स्टेशन की पार्किंग बंद कर दी गई है. 25 जनवरी यानी आज सुबह छह बजे से ही पार्किंग बंद कर दी गई है और कल 26 जनवरी को दोपहर दो बजे तक पार्किंग बंद रहेगी. इसके बाद मेट्रो स्टेशन की पार्किंग खोल दी जाएंगी. मेट्रो की पार्किंग 32 घंटे के लिए बंद की गई है.
आपको बता दें कि पार्किंग बंद होने की वजह से मेट्रो यात्रियों को अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ेगी. गणतंत्र दिवस के दिन 2 बजे के बाद ही मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पार्किंग की सुविधा खोली जाएगी.
डीएमआरसी की तरफ से सभी मेट्रो स्टेशन की पार्किंग को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. आज सुबह छह बजे से कोई भी वाहन स्टेशन की पार्किंग में खड़ा नहीं किया गया है. सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-जरूरी खबर:ट्रैक्टर परेड को लेकर हरियाणा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
आपको बता दें कि 26 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल इंटरचेंज के लिए पैसेंजर कर सकते हैं. साथ ही पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद कर दिया गया है.