झज्जर: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए झज्जर प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. बता दें कि बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. वहीं इस दौरान हाल ही में बहादुरगढ़ शहरी में 8 और बादली उपमंडल के गांव बुपनिया में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है.
जिसे देखते हुए जिलाधीश द्वारा रिहायशी क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है.
जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र के सैक्टर 6, वत्स कॉलोनी लाइनपार और शक्ति नगर बहादुरगढ़, बादली उपमंडल के गांव बुपनिया और साथ लगते गांव शाहपुर को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है.