झज्जर: बहादुरगढ़ में शनिवार को कोरोना के 6 और पॉजिटिव केस सामने आए हैं. झज्जर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की सिर दर्दी बढ़ा दी है. झज्जर का बहादुरगढ़ पिछले 5 दिनों में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है.
बता दें कि इन 6 में से पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में काम करते थे और एक दिल्ली में कार्यरत स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही झज्जर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है. अकेले बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी से अब तक 27 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
बहादुरगढ़: सब्जी मंडी में काम करने वाले 5 लोग CORONA पॉजिटिव, कुल 6 नए मामले आए झज्जर की सब्जी मंडी में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अकेले बहादुरगढ़ में 30 कोरोना केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते आंकड़े के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग का काम तेज कर दिया है. अब रोज करीब ढाई सौ से ज्यादा लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. इन सभी सैंपलों को दिल्ली, पीजीआई रोहतक और खानपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है.
ये भी जानें-पंजाब से दिल्ली आ रही करोड़ों की अवैध शराब हरियाणा पुलिस ने पकड़ी
कोविड19 के खतरे को देखते हुए झज्जर के कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है. जिले में मिले ज्यादातर कोरोना वायरस संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी हुई है. ज्यादातर लोग दिल्ली की आजादपुर मंडी से फल और सब्जियां लाकर झज्जर और बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में सप्लाई करने का काम करते थे.
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के परिजनों के सैंपल भी लेने शुरू कर दिए हैं. इतना ही नहीं संक्रमित लोगों के डायरेक्ट संपर्क में आए लोगों की जांच भी की जा रही है. इसके अलावा दिल्ली से झज्जर जिले को जोड़ने वाले सभी कच्चे-पक्के रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
बता दें कि बहादुरगढ़-टिकरी बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. सिर्फ एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े वाहनों को ही हरियाणा की सीमा में आने की अनुमति दी जा रही है. इसके अलावा दिल्ली में काम करने वाले सभी कच्चे-पक्के कर्मचारियों के हरियाणा में एंट्री करने पर रोक लगा दी गई है. रविवार से बहादुरगढ़ के रोहित टोल प्लाजा से गुजरने वाले ट्रक ड्राइवरों की भी स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी.