हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नहीं थम रही चोरी की वारदातें, एक बार फिर चोरों ने उखाड़ी ATM मशीन - atm theft

बादली में बेखौफ बदमाशों का आतंक एक ही जिले में दो बार चोरी की ऐसी वारदात बदमाशों को नहीं है खाकी का खौफ

सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर

By

Published : Mar 8, 2019, 11:16 PM IST

झज्जरः प्रदेश में खाकी का खौफ बदमाशों के दिल और दिमाग से बिलकुल निकल चुका है. आए दिन चोरी, लूट और डकैत की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला झज्जर के बहादुरगढ़ का है.

बहादुरगढ़ के बादली कस्बे में बेखौफ बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया. अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन को काटकर अपने साथ ले गए. जानकारी के अनुसार, मशीन के अंदर करीब 4 लाख 87 हजार रुपये थे. वारदात बादली के मेन बाजार स्थित पीएनबी के एटीएम की है. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है. घटना रात करीब पौने तीन बजे की है.

सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर

घटना का पता सुबह के समय उस वक्त चला जब लोग अपने घरों से बाहर निकले. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक अधिकारियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बादली थाना एसएचओ सोमबीर का कहना है कि बैंक के अंदर गार्ड नहीं होने की वजह से यह वारदात हुई है. हम आपको बता दें कि 26 फरवरी को भी बादली में अज्ञात बदमाशों ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की एटीएम मशीन को निशाना बनाया था और इसी तरह मशीन उखाड़ कर बदमाश अपने साथ ले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details