झज्जरः प्रदेश में खाकी का खौफ बदमाशों के दिल और दिमाग से बिलकुल निकल चुका है. आए दिन चोरी, लूट और डकैत की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला झज्जर के बहादुरगढ़ का है.
बहादुरगढ़ के बादली कस्बे में बेखौफ बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया. अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन को काटकर अपने साथ ले गए. जानकारी के अनुसार, मशीन के अंदर करीब 4 लाख 87 हजार रुपये थे. वारदात बादली के मेन बाजार स्थित पीएनबी के एटीएम की है. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है. घटना रात करीब पौने तीन बजे की है.