झज्जर: मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर किसान आंदोलन में किसानों का समर्थन करने पहुचे थे. सरकार किसानों का विस्वास खो चुकी है जो किसान आज अपने खेतों में होना चाहिए थे, वो सड़कों पर है.
'किसान नहीं चाहता तो कानून क्यों थोपा जा रहा है'
इस दौरान अशोक तंवर ने कहा कि किसान है तो सबकुछ है, लेकिन अफसोस आज किसान इतनी कड़ाके की ठंड में सड़कों पर बैठा है. बड़े दुख की बात है कि स्तमार इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई हल नहीं निकाल पा रही है. देश का अन्नदाता जब इस कानून से परेशान है और कानून नहीं चाहता है तो सरकार क्यों किसानों पर ये कानून थोप रही है. उनका कहना है कि उम्मीद पर दुनिया कायम है. सरकार से बातचीत चल रही है उम्मीद है होने वाली वार्तालाप में कोई हल निकले.