हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अशोक तंवर ने किसानों के आंदोलन का किया समर्थन, बोले- जल्द हल निकाले सरकार - कृषि कानून अशोक तंवर

अशोक तंवर ने कहा देश का अन्नदाता जब इस कानून से परेशान है और कानून नहीं चाहता है तो सरकार क्यों किसानों पर ये कानून थोप रही है. उनका कहना है कि उम्मीद पर दुनिया कायम है.

ashok-tanwar-supported-the-farmers-movement-in-jhajjar
अशोक तंवर ने किसानों के आंदोलन का किया समर्थन

By

Published : Jan 5, 2021, 6:52 PM IST

झज्जर: मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर किसान आंदोलन में किसानों का समर्थन करने पहुचे थे. सरकार किसानों का विस्वास खो चुकी है जो किसान आज अपने खेतों में होना चाहिए थे, वो सड़कों पर है.

'किसान नहीं चाहता तो कानून क्यों थोपा जा रहा है'

इस दौरान अशोक तंवर ने कहा कि किसान है तो सबकुछ है, लेकिन अफसोस आज किसान इतनी कड़ाके की ठंड में सड़कों पर बैठा है. बड़े दुख की बात है कि स्तमार इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई हल नहीं निकाल पा रही है. देश का अन्नदाता जब इस कानून से परेशान है और कानून नहीं चाहता है तो सरकार क्यों किसानों पर ये कानून थोप रही है. उनका कहना है कि उम्मीद पर दुनिया कायम है. सरकार से बातचीत चल रही है उम्मीद है होने वाली वार्तालाप में कोई हल निकले.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में 7 जनवरी से ड्राई रन, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी

'मैं किसानों के जज्बे को सेल्यूट करता हूं'

तंवर ने कहा की आज हर वर्ग किसानों के साथ खड़ा है. सरकार जनता चुनती है, लेकिन सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. मेरे किसान आज सड़कों पर हैं. किसान जिस जज्बे के साथ बैठी है मैं उनके जज्बे को सेल्यूट करता हूं. सरकार से भी मांग करता हूं कि जल्द किसानों की समस्या का हल निकाला जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details