झज्जर: जिले में आशा वर्करों का विरोध प्रदर्शन जारी है. मांगें ना माने जाने की वजह से अब आशा वर्करों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है. प्रदर्शन कर रही आशा वर्करों ने बताया कि वे 29 सितंबर को महारैली कर सरकार को जगाएंगी. ये महारैली करनाल में निकाली जाएगी, जिसमें प्रदेश की सभी आशा वर्कर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगी.
आशा वर्करों ने बताया कि साल 2018 से उनकी मांगें लंबित पड़ी हैं, लेकिन सरकार उन मांगों को मानने की बजाय केवल झूठे आश्वासन ही दे रही है. आशा वर्कर का ये भी कहना है कि पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने ये आश्वासन दिया था कि मुख्यमंत्री के कोरोना नेगेटिव आते ही उनकी मांगों पर ध्यान आकर्षित कराया जाएगा और उन मांगों को पूरा कराया जाएगा, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया.