हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने रोजगार पर खेला दांव! बोले- अब नौकरी 'घल्लूघारा' से नहीं लगेगी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेता अलग-अलग मुद्दों के साथ विपक्ष पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. रोहतक हॉट लोकसभा सीट के प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने नौकरी के मुद्दे पर दांव खेलते हुए विपक्ष को घपलेबाज कहा है.

बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा

By

Published : Apr 18, 2019, 6:28 PM IST

झज्जरः रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने रोजगार के मुद्दे को उठाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. अरविंद शर्मा ने कहा कि इससे पहले जब किसी की नौकरी लगती तो उसमें घपलेबाजी होती थी.

बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा का विपक्ष पर वार

बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों के समय नौकरियां काबलियत से नहीं बल्कि 'घल्लूघारा' यानि घपलेबाजी या घोटाला करके मिलती थी.

इसके अलावा प्रदेश में बीजेपी उम्मीदावरों के लगातार हो रहे विरोध पर अरविंद शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया ने चुनावी माहौल को खराब कर दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सोशल मीडिया के जरिए अपने आदमियों को पत्रकार बनाकर गांवों में भेजते हैं और झूठे-झूठे दावे करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details