झज्जर:टिकरी बॉर्डर पर एक और युवा किसान की मौत हुई है. किसान की पहचान पंजाब के मुक्तसर साहिब के औलख गांव निवासी परमिंदर के तौर पर हुई है. 23 वर्षीय परमिंदर कई दिनों से किसान आंदोलन में शामिल था. देर रात परमिंदर की तबीयत बिगड़ गई और सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आपको बता दें कि किसान आंदोलन में अभी तक 70 से ज्यादा किसानों की जान जा चुकी है. लगातार किसानों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कड़कड़ाती ठंड में किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ किसानों और सरकार के बीच हो रही बैठकें बेनतीजा साबित हो रही है.