झज्जर: कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर जारी आंदोलन में एक और किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान पंजाब के संगरूर जिले के रहने वाले 83 वर्षीय जगीर सिंह के तौर पर हुई है. इस घटना के बाद आंदोलन से जुड़े 15 लोग अब तक यहां पर अपनी जान गंवा चुके हैं.
बताया जा रहा है कि जगीर सिंह की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है. मृतक जगीर सिंह सदर थाना एरिया में बालौर चौक और नजफगढ़ रोड के बीच ठहरा हुआ था और शनिवार को किसान ने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि किसान जगीर सिंह शुक्रवार रात खाना खाकर सोया था लेकिन शनिवार सुबह उसे उठाया तो वो दम तोड़ चुका था. आसपास में स्थित किसानों को पता लगा तो वहां पर भीड़ जुट गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजवा दिया है.
ये भी पढ़ें:अंबाला: किसान आंदोलन के चलते झंडे बनाने वाले दुकानदारों के व्यापार में हुई बढ़ोतरी
बता दें शनिवार को किसान आंदोलन का 52वां दिन है और इस बीच अब तक हुई मौत के सभी मामलों में परिजनों द्वारा सरकार से मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग उठाई जा रही है.